G20: मिजोरम एक से तीन मार्च तक जी20 बैठक की मेजबानी करेगा

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने मंगलवार को कहा कि मिजोरम एक से तीन मार्च तक यहां जी20 बैठक की मेजबानी करेगा। बैठक में दुनिया भर के व्यापारिक प्रतिनिधियों और राजनयिकों के भाग लेने की उम्मीद है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मिजोरम मुख्यमंत्री जोरामथंगा
मिजोरम मुख्यमंत्री जोरामथंगा


आइजोल: मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने मंगलवार को कहा कि मिजोरम एक से तीन मार्च तक यहां जी20 बैठक की मेजबानी करेगा। बैठक में दुनिया भर के व्यापारिक प्रतिनिधियों और राजनयिकों के भाग लेने की उम्मीद है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि आइजोल के पश्चिमी बाहरी इलाके में स्थित मिजोरम विश्वविद्यालय (एमजेडयू) में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 85 स्थानीय स्टार्टअप भी भाग लेंगे।

जोरामथंगा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''जी20 बैठक कई नीति निर्माताओं, व्यापार जगत के नेताओं और बहुपक्षीय संगठनों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगी।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में अमेरिका, जर्मनी, चीन, फ्रांस और जापान समेत 17 देशों के 48 व्यापारिक प्रतिनिधि और 17 राजनयिक भाग लेंगे।










संबंधित समाचार