मिजोरम राज्य के तीन लोगों की हत्या के आरोपी म्यामां नागरिकों की तलाश में जुटी पुलिस
मिजोरम पुलिस म्यांमा के बदमाशों द्वारा कथित रूप से राज्य के तीन निवासियों की हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आइजोल: मिजोरम पुलिस म्यांमा के बदमाशों द्वारा कथित रूप से राज्य के तीन निवासियों की हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इस बीच, सियाहा और लॉन्गतलाई जिलों के स्थानीय निवासियों ने हत्या के विरोध में भारत-म्यांमा सीमा के कुछ हिस्सों को ‘‘सील’’ कर दिया।
यह भी पढ़ें |
मिजोरम में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त होने के मामले में एनआईए ने की छापेमारी
राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) लालबियाकथांगा खियांगटे ने कहा कि राज्य पुलिस तीन लोगों की मौत के मामले की गहनता से जांच कर रही है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि हाल ही में पड़ोसी देश के बदमाशों ने उन्हें मार डाला था।
उन्होंने कहा कि पुलिस दो प्रमुख संदिग्धों के ठिकाने की तलाश कर रही है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे हत्या में शामिल थे।
यह भी पढ़ें |
भारत और म्यांमा सीमा के 510 किमी लंबे हिस्से पर बढ़ेगी चौकसी, जानिये इस खास योजना के बारे
अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम मामले की जांच में जुटे हैं। प्राथमिक तौर पर दो संदिग्ध पुलिस के निशाने पर हैं। हम दोनों के ठिकाने के बारे में जानकारी के लिए वहां (म्यांमा) के स्थानीय निवासियों के भी संपर्क में हैं।’’