Attack on UP Police: गोरखपुर में पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर बदमाशों का हमला, जानिये पूरी घटना

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में अपराधी कितने बेखौफ हैं, इस बात का अंदाजा एख ताजी घटना से लगाया जा सकता है। कानून-व्यवस्था को बनाये रखने में जुटी पुलिस पर ही बदमाशों ने हमला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस (फाइल फोटो)
फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस (फाइल फोटो)


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बड़ी घटना ने फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। राज्य में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है, इसका अंदाजा इस ताजी घटना से लगाया जा सकता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहजनपद गोरखपुर में रविवार को कुछ बदमाशों ने पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर ही हमला बोल दिया। इस हमले में इसमें एक कांस्टेबल बुरी तरह जख्मी हो गया।

पुलिस पर बदमाशों द्वारा किये गये इस हमले ने सुरक्षा व्यस्था और बदमाशों की दंबगई की पोल खोल कर रख दी है। यह बड़ा सवाल है कि जब बदमाश पुलिस पर हमला करने लगें तो आम आदमी की सुरक्षा तो राम भरोसे ही कही जा सकती है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गोरखपुर में रविवार को पेट्रोलिंग में लगी पुलिस टीम पर चार बदमाशों ने हमला किया। इस हमले में एक कांस्टेबल को काफी चोट आई है। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश डालकर हमला करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं। 

हमले की सूचना के बाद पूरे पुलिस विभाग में खलबली मच गई और पुलिस की कई टीमों को सक्रिय कर दिया गया। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

एसएसपी डा. विपिन ताडा के मुताबिक रविवार को कुछ लोगों ने पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम पर हमला किया, इसमें एक कांस्टेबल को काफी चोट आई है। इस प्रकरण पर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दो ओरोपी फरार हैं। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।










संबंधित समाचार