Milkipur ByElection 2025: मिल्कीपुर में 10 उम्मीदवारों के बीच सियासी जंग, तीन लाख मतदाता, जानिये खास बातें
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मिल्कीपुर उपचुनाव: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का मतदान बुधवार, 5 फरवरी 2025 को शुरू हो चुका है। इस उपचुनाव में तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान समेत 10 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक जारी रहेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार इस उपचुनाव में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,92,984 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,77,838 है, जबकि थर्ड जेंडर के 7 मतदाता भी मतदान करेंगे। खास बात यह है कि इस चुनाव में 4,811 नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के दौरान विधानसभा क्षेत्र की सभी सीमाएं सील रहेंगी, और मतदान समाप्ति तक किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, जिससे चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
यह भी पढ़ें |
Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर हेमा मालिनी का विवादित बयान, जानिये क्या कहा?
मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान के बीच है, जो इस चुनाव में सबसे मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे हैं। इसके अलावा, अन्य प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें मौलिक अधिकार पार्टी के रामनरेश चौधरी, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी की सुनीता, आजाद समाज पार्टी के संतोष कुमार, अरविंद कुमार, कंचनलता, भोलानाथ, वेद प्रकाश और संजय पासी शामिल हैं। ये सभी उम्मीदवार अपने-अपने दलों की ओर से इस सीट पर कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में हैं।
निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है, ताकि मतदान प्रक्रिया बिना किसी विघ्न के पूरी हो सके। मतदान केंद्रों पर सभी चुनावी सामग्री, जैसे ईवीएम और वीवीपैट, पहले से ही पहुंच चुकी हैं, और पोलिंग पार्टियां अपनी ड्यूटी पर तैनात हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें |
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव में जानिये सुरक्षा से जुड़ी खास व्यवस्थाओं के बारे में