Meghalaya: अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर कर रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ ने दबोचा

डीएन ब्यूरो

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले से अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ ने दो बांग्लादेशी नागरिकों पकड़ा (फाइल)
बीएसएफ ने दो बांग्लादेशी नागरिकों पकड़ा (फाइल)


शिलांग: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले से अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने बांग्लादेश के सिलहट जिले के निवासी राहुल अमीन (37) और सुनामगंज जिले के मोहम्मद अब्दुल कासिम (36) को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर डॉकी इलाके से पकड़ा।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नागरिक भारत में अवैध रूप से रहने के लिए घर तलाशने और अन्य बांग्लादेशी नागरिकों को भी अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने में मदद करने के इरादे से यहां आए थे।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अमीन ने बीएसएफ को बताया कि वह ट्रेन से जम्मू-कश्मीर से लौट रहे बांग्लादेश के तीन अन्य नागरिकों को लेने के लिए गुवाहाटी जा रहा था।

अधिकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।

बीएसएफ ने बताया कि अमीन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जीआरपी गुवाहाटी ने तीन अन्य बांग्लादेशी नागरिकों को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।










संबंधित समाचार