BSF ने कई तरह के हथियारों से लैस पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 8 राउंड फायरिंग

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर सीमा पर हथियारों से लैस एक पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल द्वारा मार गिराया गया। सुरक्षा बल ने 8 राउंड गोलियां चलाे के बाद इसे ढेर किया। पढें, पूरी खबर..

ड्रोन की जांच में जुटे सुरक्षा बल
ड्रोन की जांच में जुटे सुरक्षा बल


जम्मू: जम्मू कश्मीर कठुआ जिले सीमा के पास हथियारों के साथ उड़ रहे एक पाकिस्तानी स्पाई ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा शनिवार सुबह मार गिराया गया। इस ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगे पंसार के बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) पर सुरक्षा बलों द्वारा आज तड़के ढेर किया गया।

शुरूआती रिपोर्टों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने सुबह 5.30 बजे के आसपाप बीओपी पंसार के पास हीरागमर क्षेत्र में इस ड्रोन की पहचान की, जिसके बाद इस मार गिराया गया।

जानकारी के मुताबिक सब इंस्पैक्टर देवेन्द्र सिंह ने 8 राउंड गोलियां चलाने के बाद इस ड्रोन को भारतीय सीमा के 250 मीटर अंदर ढ़ेर किया। 

जांच में इस ड्रोन से कई तरह के हथियार बरामद किये गये हैं। सुरक्षा बलों और सेना द्वारा हथियारों की जांच की जा रही है। इस बारे में अभी ज्यादा विवरण मिलना बाकी है।    
 










संबंधित समाचार