JEE-Mains Exam: इंजीनियरिंग के लिये मई माह की जेईई मेंस परीक्षा हुई स्थगित, जानिये ये बड़ी वजह

डीएन ब्यूरो

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस साल मई माह में इंजीनियरिंग के लिये होने वाली जेईई मेंस परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण कई परिक्षाएं स्थगित
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण कई परिक्षाएं स्थगित


नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस साल मई माह में इंजीनियरिंग के लिये होने वाली जेईई मेंस परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है।

जेईई मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एनटीए की ऑफिशियल साइट पर जाकर और अधिक जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी जाती है।

देश में कोरोना संकट को देखते हुए एनटीए ने जेईई मेंस परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की है। समझा जाता है कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर एनटीए द्वारा जेईई मेंस के लिये परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी। 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने भी ट्‌वीट करके कहा कि आज के हालात को देखते हुए स्टूडेंट्‌स की सुरक्षा के लिए जेईई मेंस मई सत्र की परीक्षा को स्थगित को करने का फैसला किया है। उन्होंने विद्यार्थियों को यह सलाह दी है कि वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल साइट पर जाकर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

रमेश पोखरियाल ने एनटीए द्वारा जारी सूचना को भी ट्‌वीट किया है।










संबंधित समाचार