मथुरा रिफइनरी ने गर्ल्स इन्टर कालेज में बनवाई कम्प्यूटर प्रयोगशाला
मथुरा रिफाइनरी ने करीब 106 वर्ष पुराने किशोरी रमण गर्ल्स इन्टर कालेज में कम्प्यूटर हाल एवं बरामदे का निर्माण कराकर बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में एक अभिनव कार्य किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मथुरा: मथुरा रिफाइनरी ने करीब 106 वर्ष पुराने किशोरी रमण गर्ल्स इन्टर कालेज में कम्प्यूटर हाल एवं बरामदे का निर्माण कराकर बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में एक अभिनव कार्य किया है।
सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय को एक आधुनिक कम्प्यूटर प्रयोगशाला की आवश्यकता थी।
जिसके लिए जिला प्रशासन ने मथुरा रिफाइनरी से एक हाल व बरामदा बनवाने का अनुरोध किया था जिसे रिफाइनरी ने प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया तथा इसके लिए उसने 26.26 लाख रूपये की राशि सीएसआर फन्ड से दिया और प्रशासन से गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने वाली संस्था से इसका निर्माण कराने का अनुरोध किया। प्रशासन की ओर से मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण को हाल और बरामदा बनाने की जिम्मेदारी दी गई। (वार्ता)