बड़ी खबर: महराजगंज में अधिवक्ता पर चार नकाबपोश बदमाशों ने सरेआम किया हमला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में अधिवक्ता पर नकाबपोश बदमाशों द्वारा सरेआम हमला किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

हमले में घायल अधिवक्ता
हमले में घायल अधिवक्ता


महराजगंज: जनपद में न्यायालय आ रहे अधिवक्ता पर सोमवार को अबसे थोड़ी देर पहले प्राण घातक हमला करने मामला प्रकाश में आया है। घायल अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पनियरा थाने के अनंतपुर मोथई निवासी शैलेन्द्र कुमार मौर्य सोमवार की सुबह अपने घर से न्यायालय के लिए निकले थे। इस दौरान चेहरी फार्म के पास बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उनके ऊपर रॉड से हमला किया। इस हमले में शैलेन्द्र कुमार लहूलुहान हो गये और मौके पर गिर पड़े।

यह भी पढ़ें | Crime in Maharajganj: शराब के लिए नहीं मिले पैसे, बेटे ने फोड़ा पिता का सिर

बताया जाता है कि हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये।

मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में अधिवक्ता को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें | पुलिस को चुनौती, कोल्हुई में प्राइमरी स्कूल का ताला तोड़ चोरों ने किया ये काम

घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।










संबंधित समाचार