Marriage without Show: देश में शादी को लेकर पहली बार अनोखी पहल, मिलेगी प्रोत्साहन राशि, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

देश के एक गांव ने शादी समारोह को लेकर एक अनूठी पहल की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पंजाब में अनूठी पहल
पंजाब में अनूठी पहल


नई दिल्ली: जहां शादियां धूम धड़ाके और चमक दमक के अधूरी समझी जाती हैं। वहीं ग्रामीणों को फिजूलखर्ची, दिखावे और शराब के सेवन से दूर रखने के लिए पंजाब के एक गांव ने एक नेक और अनूठी पहल की है। दरअसल बठिंडा जिले के बल्ले गांव की ग्राम पंचायत ने घोषणा की है कि जो परिवार शादी समारोह में डीजे और शराब नहीं परोसेंगे उन्हें 21 हजार रुपए नकद दिए जाएंगे। जिसकी पूरे पंजाब में सराहना की जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस गांव का नाम बल्लो गांव है जिसकी आबादी करीब 5000 है। 

शराब न परोसने पर मिलेंगे 21 हजार रुपए

पंचायत यह राशि बतौर प्रोत्साहन उस परिवार को देगी। यह निर्णय गांव की भलाई और नशे के खिलाफ बतौर एक मुहिम की तरह लिया गया है। 

फिजूलखर्ची रोकने की मुहिम

बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने कहा कि ग्रामीणों को विवाह समारोहों में फिजूलखर्ची न करने और शराब के सेवन पर अंकुश लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह फैसला लिया गया। 

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: दिल्ली में 5 IPS अफसरों के तबादले, देखिए ट्रांसफर लिस्ट

उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि गांवों में जिन समारोहों में शराब परोसी जाती है और डिस्क जॉकी (डीजे) द्वारा तेज आवाज में गाने बजाए जाते है। उससे झगड़े हो जाते हैं।

सरपंच ने कहा कि तेज आवाज में गाने बजाने से छात्रों की पढ़ाई भी बाधित होती है। 

गांव की सरपंच ने कहा कि पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसके अंतर्गत अगर कोई परिवार विवाह समारोहों में शराब नहीं परोसता है और डीजे नहीं बजाता है, तो उसे 21,000 रुपये दिए जाएंगे।

स्टेडियम बनाने की मांग

कौर ने आगे कहा कि पंचायत ने सरकार से गांव में एक स्टेडियम बनाने की मांग की है ताकि युवाओं को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

यह भी पढ़ें | DoT Recruitment: दूरसंचार विभाग में इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए निकली भर्ती

सरपंच ने कहा कि गांव में एक स्टेडियम होना चाहिए ताकि विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा सके। पंचायत ने गांव में बायोगैस प्लांट लगाने का भी प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि जैविक खेती करने वाले किसानों को मुफ्त बीज दिए जाएंगे।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार