गुरुग्राम में दिनदहाड़े मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस से 33 किलो सोने की लूट
बदमाश 33 किलो सोने के साथ 7 लाख से ज्यादा कैश भी ले गए
गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के न्यू रेलवे रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में दिनदहाड़े आधा दर्जन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश 33 किलो सोने के साथ 7 लाख से ज्यादा कैश भी ले गए।
लूटे हुए सोने की कीमत करीब 9 करोड़ है। पिछले 6 महीने में मणप्पुरम गोल्ड ऑफिस की किसी शाखा से सोने की लूट की यह छठी घटना है। इसे दिल्ली-एनसीआर में सोने की सबसे बड़ी लूट माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को करीब 12 बजे गुरुग्राम के शहर थाना इलाका के न्यू रेलवे रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस की शाखा में सात से आठ हथियारबंद बदमाश दाखिल हुए। बदमाशों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे डालकर उन्हें बंद करने की कोशिश की और फिर बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की।
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ा: बदमाशों ने दुकानदार की आंख में मिर्च झोंककर दिया वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला
लूट का विरोध कर रहे बैंक के सुरक्षाकर्मी मुकेश और बैंक में मौजूद एक ग्राहक को बदमाशों ने चाकू मारा जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि पहले भी इसी मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में दिनदहाड़े ही लूट हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी ना तो बैंक ने और ना ही पुलिस ने कोई सबक लिया है।
यह भी पढ़ें |
‘भाई साहब! बाइक गिर गई’ कहकर, लुटेरे उड़ा ले गए कैश बैग