Site icon Hindi Dynamite News

ममता ने हसीना को जन्मदिन पर मुबारकबाद दी, कही ये बड़ी बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को जन्मदिन पर मुबारकबाद दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ममता ने हसीना को जन्मदिन पर मुबारकबाद दी, कही ये बड़ी बात

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को जन्मदिन पर मुबारकबाद दी।

यह भी पढ़ें: Good News- दुर्गापूजा और दीपावली के पर्व पर रेलवे का यात्रियों को एक नया तोहफा

बनर्जी ने अपने संदेश में हर गुजरते साल के साथ दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होने की उम्मीद जताई। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को जन्मदिन की दिली मुबारकबाद। हर गुजरते साल के साथ भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध मजबूत हो।’’

शनिवार को 72 साल की हुईं हसीना का जन्म आज के दिन 1947 में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान और उनकी पत्नी शेख फजिलातुन्निसा के घर हुआ था।

यह भी पढ़ें: दीदी को मिला विपक्ष के विभिन्न दलों का समर्थन, ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

शेख मुजीबुर रहमान के पांच बच्चों में सबसे बड़ी हसीना की शादी 1968 में परमाणु वैज्ञानिक एमए वाजिद मिया से हुई थी। साल 1981 से आवामी लीग की सुप्रीमो हसीना बांग्लादेश में सबसे अधिक वर्ष तक प्रधानमंत्री रहने वाली शख्स हैं। वह जनवरी 2009 से इस पद पर हैं। (भाषा) 

Exit mobile version