ममता ने मोदी की डर से सोनिया से तोड़ा वादा: अधीर रंजन चौधरी

डीएन ब्यूरो

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने भतीजे को बचाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को किया वादा तोड़ दिया है।

कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी


नयी दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने भतीजे को बचाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को किया वादा तोड़ दिया है।

चौधरी ने कहा कि पहले  बनर्जी ने गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि सारे विपक्ष को एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना है लेकिन कुछ ही दिन बाद जब उनके भतीजे को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया तो उनके स्वर बदल गए।

उन्होंने कहा कि ईडी ने जैसे ही उनके भतीजे को पूछताछ के लिए बुलाया तो तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के स्वर बदल गए। वह समझ गई थी की भतीजे को ईडी का समन मिलने के बाद अगर वह  गांधी से मिलती तो  मोदी उनके भतीजे के खिलाफ कार्रवाई कराते और इसी डर से उन्होंने मोदी के इशारों पर काम करना शुरू किया।

मेघालय में 12 कांग्रेस विधायकों के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने संबंधी खबरों पर उन्होंने कहा की बनर्जी में यदि सचमुच ताकत हैं तो उन्हें अपने पार्टी के टिकट पर जीत दिलाकर इन विधायकों को विधानसभा में भेजना चाहिए। (वार्ता) 










संबंधित समाचार