गोरखपुर के ऑटो बाजार में देखिये कैसे लगी भीषण आग, क्षेत्र में अफरा-तफरी

डीएन संवाददाता

गोरखपुर के ऑटो बाजार में भीषण आग की घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी और लोगोंं में भारी दहशत देखी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

ऑटो बाजार की दुकान में लगी आग
ऑटो बाजार की दुकान में लगी आग


गोरखपुर: जनपद में भीषण आग की घटना से लोगों में दहशत और क्षेत्र में भारी हाहाकार देखा गया। गोरखपुर के सुमेर सागर स्थित "हिन्दुस्तान ऑटो बाजार" में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को आग ने जमकर तांडव बनाया। यहां जिस भवन में आग लगी, उसके नीचे हिन्दुस्तान ऑटो बाजार दुकान थी। आग के कारण दुकान में रखी कुछ बाइकें जलकर राख हो गई। 

गोलघर फायर स्टेशन को सूचना मिली कि सुमेर सागर स्थित हिन्दुस्तान ऑटो बाजार में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की पांच गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: एसएसपी ने पैदल गश्त कर कानून व्यवस्था का क्यों लिया जायजा?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके पर पहुंच कर फायर सर्विस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग को बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। जिस भवन में आग लगी थी, उसमें नीचे हिन्दुस्तान ऑटो बाजार दुकान था। 

बताया जाता है कि दुकान में लगभग पचास से ज्यादा बाइक खड़ी थी। आग लगने से कुछ बाइकें जल गईं लेकिन फायर सर्विस की टीम ने अधिकांश बाइकों को बचाने में सफलता प्राप्त की। भवन के प्रथम तल पर आवासीय परिसर था, जिसमें रहने वाले सभी लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर रह जायेंगे दंग

फायर सर्विस गोरखपुर की तत्परता एवं सूझबूझ के कारण आग पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया गया, जिससे आसपास की दुकानों और घरों में आग नही पहुंच सकी। इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।










संबंधित समाचार