मैनपुरी: शीतला देवी के दर्शन कर घर लौट रहे श्रद्धालु गाड़ी पलटी, 4 की मौत, 2 दर्जन से अधिक घायल

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी के औछा रोड पर एक भयनक सड़क हादसा हो गया है, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



मैनपुरी: जनपद के औछा रोड पर एक भयनक सड़क हादसा हो गया है, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है। सोमवार को देर रात में  करीब 11:30 बजे शीतला देवी के दर्शन कर मन्दिर से वापस लौट रहा ट्रेक्टर ग्राम नगला हार के पास मैनपुरी औछा रोड पर पलट गया। इस ट्रेक्टर ट्राली में कई लोग सवार थे, जो शीतला देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। 

इस सड़क हादसे में  4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 17 लोग घायल हो गए है। ट्रेक्टर में सावर लोग थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद के रहने वाले है, ये सभी लोग शीतला देवी के दर्शन कर ट्रेक्टर ट्राली में सवार अपने ग्राम वापस जा रहे थे। तभी अचानक ग्राम नगला हार के पास मैनपुरी औछा रोड पर ट्रेक्टर पलट गया।  

इस हादसे में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं एक की मौत एटा ले जाते समय बीच रास्ते में हुई। मरने वाले लोगों में 35 साल की मालती देवी, 10 साल की गरिमा, 16 साल की रागिनी और 65 साल की गीता देवी शामिल है। 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर व थाना प्रभारी औछा समस्त पुलिस बल मौजूद है। हादसे में घायल सभी लोगों को तत्काल एम्बूलेन्स व प्राइवेट वाहनो द्वारा जिला अस्पताल मैनपुरी भेजा गया है। त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल लोगो की हरसंभव मदद दी गई, वहीं मृतको को मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है। 

 










संबंधित समाचार