महराजगंज: सोनौली बार्डर पर अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया संदिग्ध
सोनौली बार्डर से भागकर आये एक संदिग्ध व्यक्ति से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये। पुलिस को चकमा देने के लिये संदिग्ध ने कुछ असलहों को नजदीक के एक तालाब में फ़ेंक दिया। पुलिस तालाब से हथियारों को बरामद करने के प्रयास में जुटी हुई है।
महराजगंज: पुलिस टीम ने सौनाली बार्डर से भागकर आये एक संदिग्ध को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचने के लिये गिरफ्तार व्यक्ति ने कुछ हथियारों के तालाब में फेंक दिया, जिसे बरामद करने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अंतर्गत परसौनी कला गांव के पदरहवा टोले पर सोनौली बार्डर से भागकर आये एक संदिग्ध व्यक्ति से पुलिस ने अवैध असलहे बरामद किये। पुलिस को चकमा देने के लिये संदिग्ध ने कुछ असलहों को नजदीक के एक तालाब में फ़ेंक दिया। पुलिस तालाब से हथियारों को बरामद करने के प्रयास में जुटी हुई है।
पुलिस और एसएसबी की टीम गिरफ्तार संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। अंदेशा जताया जा रहा है कि संदिग्ध से अवैध हथियारों से जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है।