Maharashtra: नाइट्रिक एसिड चोरी के मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

नवी मुंबई पुलिस ने विभिन्न टैंकरों में नाइट्रिक एसिड ले जाते समय लगभग 35 लाख रुपये मूल्य के रसायन की चोरी के आरोप में छह चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


ठाणे: नवी मुंबई पुलिस ने विभिन्न टैंकरों में नाइट्रिक एसिड ले जाते समय लगभग 35 लाख रुपये मूल्य के रसायन की चोरी के आरोप में छह चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कथित चोरी 20 जनवरी से 22 जनवरी के बीच हुई जब रसायन को छह टैंकरों में जवाहरलाल नेहरू पत्तन न्यास (जेएनपीटी) के पास एक कंपनी से नवी मुंबई के तलोजा में अन्य फर्म में ले जाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने के आरोप में महिला और उसके सहयोगी पर मामला दर्ज

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चालकों पर प्रत्येक टैंकर से एक निश्चित मात्रा में एसिड निकालने और उसकी जगह कोई अन्य पदार्थ डालने का आरोप है। नाइट्रिक एसिड रंगहीन तरल पदार्थ होता है जिसका उपयोग प्लास्टिक, डाई (किसी वस्तु पर रंग चढ़ाने) और उर्वरक सहित कई उत्पाद बनाने के लिए किया जाता है।

यह कथित चोरी तब सामने आई जब तलोजा कंपनी ने शिकायत की कि उसे कुछ अलग ग्रेड का नाइट्रिक एसिड मिला है। उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि चालकों ने लगभग 35 लाख रुपये मूल्य का नाइट्रिक एसिड निकाल लिया।

अधिकारी ने बताया कि तलोजा पुलिस ने मंगलवार को छह टैंकर चालकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 407 (चालक द्वारा आपराधिक विश्वास का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया।










संबंधित समाचार