Maharashtra: दिव्यांग फल विक्रेता की पिटाई का वीडियो वायरल, मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में महज चार केलों के लिए एक दिव्यांग फल विक्रेता की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Crime (फाइल)
Crime (फाइल)


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में महज चार केलों के लिए एक दिव्यांग फल विक्रेता की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मीरा-भयंदर, वसई-विरार पुलिस थाने में दी गई शिकायत के अनुसार एक मई को भयंदर की एक सड़क पर केले बेचने के दौरान सद्दाम हुसैन (29) पर हमला किया गया।

यह भी पढ़ें | निवेशकों से 68 लाख रुपये से अधिक की ठगी, चार के खिलाफ मामला दर्ज, जानिये पूरा केस

अधिकारी के अनुसार हुसैन ने बताया कि एक व्यक्ति उसके ठेले से चार केले लेकर चलता बना। उन्होंने बताया कि हुसैन ने जब केले के पैसे मांगे तो व्यक्ति ने उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के वीडियो में अज्ञात व्यक्ति को हुसैन को लात से मारते और उसे जमीन पर धक्का देते देखा जा सकता है। वीडियो में कुछ राहगिरों को दिव्यांग फल विक्रेता को बचाने का प्रयास करते भी देखा जा सकता है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उस व्यक्ति ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और इस दौरान उसके तीन हजार रुपये भी खो गये।

यह भी पढ़ें | बिना परमिट हानिकारक रसायन रखने के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज, जानिये पूरा मामला

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।










संबंधित समाचार