महाराष्ट्र: स्कूल में ताश खेलते छात्रों का वीडियो सामने आने के बाद जांच का आदेश दिया गया

डीएन ब्यूरो

पालघर के तलासरी में एक जिला परिषद स्कूल में कक्षा के दौरान छात्रों के ताश खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्कूल में ताश खेलते छात्रों का वीडियो सामने आने के बाद जांच का आदेश दिया गया
स्कूल में ताश खेलते छात्रों का वीडियो सामने आने के बाद जांच का आदेश दिया गया


पालघर (महाराष्ट्र): पालघर के तलासरी में एक जिला परिषद स्कूल में कक्षा के दौरान छात्रों के ताश खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तलासरी पंचायत समिति के बीडीओ वैभव सपले ने कहा कि पालघर जिला परिषद के सीईओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं और सूत्रकार में हुई इस घटना के बारे में जल्द ही एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

एक अन्य अधिकारी के अनुसार, शिक्षक स्कूल में नहीं था और जिस व्यक्ति को उसने 150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से छात्रों को पढ़ाने के लिए रखा था, वह भी स्कूल नहीं आया।

अधिकारी ने कहा कि स्कूल में केवल एक शिक्षक है।

 










संबंधित समाचार