Maharashtra: ठाणे के एक इलाके में लगी आग से पांच वाहन जलकर खाक
महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक इलाके में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से पांच वाहन जलकर खाक हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक इलाके में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से पांच वाहन जलकर खाक हो गए। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि वर्तक नगर इलाके में तड़के करीब चार बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: ठाणे में चार मंजिला इमारत में लगी आग, सामान जलकर खाक
उन्होंने बताया कि इलाके में एक इमारत के सामने खुले मैदान में कई वाहन खड़े थे।
सावंत के मुताबिक, सूचना मिलने पर स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक पांच वाहन जलकर खाक हो चुके थे।
यह भी पढ़ें |
मुंबई: MTNL की 9 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 100 से अधिक फंसे
सावंत ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।