Corona Alert: महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी सख्तियां, होटल, रेस्टोरेंट, बार, सिनेमा और फिल्म शूटिंग पर बड़ा फैसला
महाराष्ट्र की उद्धव कैबिनेट ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कोविड संक्रमण को रोकने के लिए सख्त दिशानिर्देशों को लागू करने का निर्णय लिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामले चरम पर पहुंचने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतिंत उद्धव सरकार की कैबिनेट ने रविवार शाम को राज्य में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये कई सख्त और जरूरी निर्णय लिये। कोरोना की स्थिति इतनी चिंताजनक हो गई कि इस बैठक से पहले राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन की अटकलें लगाई जा रहीं थी लेकिन कैबिनेट ने लॉकडाउन तो नहीं लेकिन लॉकडाउन जैसी सख्तियां अपनाने का फैसला लिया।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी किये सभी निर्देश सोमवार शाम 8 बजे से लागू हो जाएंगे। कैबिनेट ने फैसला लिया है कि केवल आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही रात में निकलने की अनुमति रहेगी। इसके साथ ही कैबिनेट द्वारा निम्न फैसले लिये हैं।
राज्य में शाम 8 बजे से लेकर 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
होटल, रेस्टोरेंट और बार में बैठकर खाना प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि खाने के लिये टैक अवे, पैकिंग और पार्सल सुविधाएं चालू रहेगी।
यह भी पढ़ें |
Corona Scares: लॉकडाउन की आहट से घबराहट, बड़े शहरों से फिर घर लौटने लगे प्रवासी मजदूर
महाराष्ट्र में सभी सार्वजनिक पार्क और थियेटर बंद रहेंगे।
राज्य में बड़ी फिल्मों की शूटिंग के साथ ही किसी भी बड़े शूट की अनुमति नहीं रहेगी।
उद्योग के लिए सरकार द्वारा जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी।
आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही रात में निकलने की अनुमति रहेगी।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: CM ठाकरे का ऐलान- अगले 6 माह मास्क पहनना जरूरी, लॉकडाउन-नाइट कर्फ्यू पर की ये घोषणा
दिन में गाड़ियां चलेंगी लेकिन रिक्शा में 1 ड्राइवर और 2 लोगों को अनुमति है।
टैक्सी 50% लोगों के साथ चलेगी। बसों में खड़े होकर सफर करना मना है।
धर्मिक स्थलों में पुजारी और कर्मचारियों को ही अनुमति होगी।
ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने वाली फिल्म के शूटिंग की अनुमति नहीं है।