Maharashtra: CM ठाकरे का ऐलान- अगले 6 माह मास्क पहनना जरूरी, लॉकडाउन-नाइट कर्फ्यू पर की ये घोषणा

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में अगले 6 महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू पर भी अहम घोषणा की। पढिये, डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

उद्धव ठाकरे, सीएम, महाराष्ट्र
उद्धव ठाकरे, सीएम, महाराष्ट्र


मुंबई: देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में शुमार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में अगले 6 महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। सीएम ठाकरे ने कहा कि विशेषज्ञों के सुझाव के बाद भी हमारी सरकार नहीं चाहती है कि राज्य में फिलहाल लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाना चाहिये। उन्होंने सभी लोगों से कारोना गाइडलाइंस के पूरी तरह से पालन करने की भी अपील की है।

रविवार के दिन सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए सीएम ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि नए साल के सेलिब्रेशन के समय कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पालन करें और इस दौरान पूरा एहतियात बरतें। उन्होंने यह भी साफ किया राज्य में कोरोना की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन अभी भी स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में नहीं है। ऐसे में हर नागरिक को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है।

सीएम ने यह भी साफ किया कि अगले 6 महीने तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की हर आदमी को अपनी आदत बना लेनी चाहिए। जो भी लोग सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें जान लेना चाहिए कि वे उन लोगों की जिंदगी के साथ समझौता कर रहे हैं जोकि नियमों का पालन कर रहे हैं।

उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर अपील की कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंशिंग, मास्क जैसे उपाय बेहद जरूरी है। ऐसे में हर व्यक्ति को मास्क पहनने समेत सभी तरह के नियमों का पलन करना जरूरी है। इसके अलावा भीड़भाड़ वाली जगहों पर खास ऐहतियात बरतनी जरूरी है। 










संबंधित समाचार