महाराष्ट्र: पुलिस ने 16,180 करोड़ रुपये की भुगतान धोखाधड़ी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने आर्थिक अपराध से जुड़े एक मामले में कथित भूमिका के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला भुगतान सेवा प्रदाता की प्रणाली में सेंध लगाने और 16,180 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी से जुड़ा है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भुगतान धोखाधड़ी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया
भुगतान धोखाधड़ी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने आर्थिक अपराध से जुड़े एक मामले में कथित भूमिका के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला भुगतान सेवा प्रदाता की प्रणाली में सेंध लगाने और 16,180 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी से जुड़ा है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को भायंदर के अनूप दुबे (26) और मुंबई निवासी संजय नामदेव गायकवाड़ (42) को गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के अनुसार, धोखाधड़ी काफी समय से हो रही थी, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब अप्रैल, 2023 में कंपनी की भुगतान प्रणाली को ‘हैक’ कर 25 करोड़ रुपये निकाल लिये जाने की शिकायत श्रीनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें | सहकारी क्रेडिट सोसाइटी में 21 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान साइबर प्रकोष्ठ की टीम को 16,180 करोड़ रुपये से ज्यादा के संदिग्ध लेन-देन का पता चला।

शहर की नौपाड़ा पुलिस ने छह अक्टूबर को पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 409 (आपराधिक विश्वासघात), 467, 468 (जालसाजी), 120 बी (आपराधिक साजिश) और 34 (सामान्य इरादा) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था।

प्राथमिकी के अनुसार, आरोपियों में शामिल जितेंद्र पांडे ने पहले बैंकों में विक्रय प्रबंधक के रूप में आठ से दस साल तक काम किया था।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र: खुद को रॉ अधिकारी बता लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

 










संबंधित समाचार