महराजगंज: गहरी नींद में सोया बिजली विभाग, गांव में छाया अंधेरा, आंदोलन पर उतारू ग्रामीण
निचलौल तहसील के ग्राम सभा बसन्तपुर के लोग पिछले कुछ दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर है। बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने से ग्रामीणों में काफी रोष है। पूरी खबर..
महराजगंज: निचलौल तहसील के ग्राम सभा बसन्तपुर में बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होना की बजह से पूरे गांव में पिछले कई दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। गांव में कई दिनों से बिजली नहीं आने का कारण ग्रमींणों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पुल निर्माण की घटिया गुणवत्ता के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, किया चक्का जाम
खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन कर बिजली विभाग के कर्मचारियों को चेतवानी दी है। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि अगर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज को सौभाग्यशाली जनपद बनाने में लगी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी फोन भी नहीं उठाते है। लगभग दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसी ने गांव की सुध नहीं ली। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी की गयी है जिसके बाद कार्रवाई का भरोसा मिला, लेकिन मौके पर कोई भी कर्मचारी इसकी सुध नहीं लेने अभी तक नहीं आया। जिससे ग्रामीणों को आंदोलन करने मजूबर होना पड़ सकता है। प्रदर्शन के दौरान गांव निवासी ओमप्रकाश वर्मा, महेंद्र,शांतदेव, बैधनाथ, घनश्याम, ब्रिजनन्दन, राजू, मनोज, श्रवण,शम्भू, बिस्वनाथ, रामनारायण, प्रेमलाल, उमानाथ समेत दर्जनों लोग रहे।