महराजगंज: वीडियो वायरल, आधार कार्ड के नाम पर भारी धनउगाही, लोग परेशान

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले में आधार कार्ड बनाने एवं सुधार के नाम पर लोगों से पैसे की वसूली का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



नौतनवा(महराजगंज): नौतनवां तहसील के रतनपुर में पूर्वांचल बैंक में आधार कार्ड बनाए एवं सुधार किए जा रहे हैं। जहां पर भारी भीड़ इकट्ठा हो रही हैऔर 500 रुपए लोगो से मांग की जा रही है।

इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ देखा जा रहा है कैसे पैसा कर्मचारी रख रहा है। नौतनवां तहसील क्षेत्र के रतनपुर स्थित पूर्वांचल बैंक पर आधार बनाने का कार्य किया जा रहा है। जहां रात्रि से ही टोकन लेने के लिए लोगों का भीड़ देखा जा रहा है। ऐसे में अगर रात्रि से लाइन में खड़े होने के बाद भी अगर बन जाए तो शायद लोगो का परिश्रम सफल हो जाए लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। जहां रात्रि 2 बजे से सायं तक लाइन में लगे लोगों को पता चल रहा है कि आपका आधार आज नहीं बन पाएगा कल आइएगा। ऐसे में लोग रात्रि से लाइन में खड़े होकर मायूस घर लौटने को मजबूर हैं।

मौजूद लोगों का यह भी कहना है कि कुछ बिचौलिया दलालों की वजह से आधार कार्ड बनवाने में 4 दिन भी लग जा रहे हैं। ऐसे में दलाल किस्म के लोग क्षेत्र के लोगों से अधिक पैसे लेकर आधार सुधार करने को लेकर बैंक रहे हैं। जहां रात्रि से खड़े लोगों को बिना बनवाए ही दलालों के वजह से मायूस घर जाना पड़ रहा है। वह लोगों ने यह भी बताया कि आधार सुधार करने को लेकर प्रति आधार कार्ड पर चार से पांच सौ रुपये ग्राहकों एवं छात्रों से लिया जा रहा है।

इस कार्य में कुछ बिचौलियों द्वारा दलाल बनकर निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली कर उनका आधार जल्दी बनवाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं काफी लोग चार दिनो से लाईन मे खड़े खड़े शाम तक घर चले जा रहे हैं। जिसमें सबसे अधिक परेशानी छात्रों को हो रहा है क्योंकि आनलाईन फार्म में मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, उपनाम सुधार होने के कारण फार्म भरने में परेशानी हो रही है।










संबंधित समाचार