महराजगंज: सौतेली मां और पिता से संपत्ति विवाद को लेकर तीन सगे भाइयों ने खाया जहर

डीएन ब्यूरो

अपने पिता और सौतेली मां से संपत्ति विवाद के चलते तीन सगे भाइयों ने जहर खा लिया। युवकों के इस कदम से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: अपनी सौतेली मां और पिता से से संपत्ति विवाद को लेकर तीन सगे भाइयों ने ज़हर खा लिया। तीन भाइयों द्वारा एक साथ सुसाइड करने के प्रयास और जहर खाने के कारण क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तीनों को इलाज के लिये  जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोल्हुई थाने के गाँव बड़गो का टोला रखौना गाँव निवासी बाबुल्लाह पुत्र अनावरुल्ला, कयामुद्दीन और सफातुल्लाह अंसारी तीन भाई हैं। इनके पिता अनावरुल्ला है, जिन्होंने दूसरी शादी की। दूसरी बीबी से अनावरुल्ला के 2 बच्चे है। बताया जाता है कि अनावरुल्ला ने पहली बीबी के लड़कों को संपत्ति देने से इंकार कर दिया, जिसके बादर मामला कहासुनी तक पहुंच गया। ईझ सुबह तीनों भाइयों ने एक साथ ज़हर खा लिया।

यह भी पढ़ें | श्यामदेउरवा में बीती शाम आत्महत्या की कोशिश, अब युवक ने सरेआम ब्लेड से काटा अपना गला

अस्पताल में भर्ती और खतरे से बाहर एक भाई ने बताया कि उनके पिता उनको अब नाजायज औलाद बता रहे हैं, जबकि सौतली मां से जन्मे बच्चों के पिता द्वारा जायज करार दिया जा रहा है। पिता हमें नाजायज साबित करने पर तुले हुए हैं। 

तीनों की गंभीर हालत को देखते उन्हें जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: एक जीवन बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवक ने गंवाई अपनी जान, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार