महराजगंज: क्राइम मीटिंग में भड़के एसपी प्रदीप गुप्ता, कहा- टॉप 10 अपराधियों पर शिकंजा कसें थानेदार, नहीं तो होंगे सस्पेंड

डीएन संवाददाता

जनपद के धानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग में एसपी प्रदीप गुप्ता बेहद सख्त नजर आये। एसपी ने कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने जिले के टॉप 10 अपराधियों पर शिकंजा कसने के भी सख्त निर्दश दिये। पूरी रिपोर्ट

समीक्षा बैठक लेते एसपी प्रदीप गुप्ता
समीक्षा बैठक लेते एसपी प्रदीप गुप्ता


महराजगंज: जनपद के धानाध्यक्षों के साथ समक्षा बैठक में एसपी प्रदीप गुप्ता बेहद सख्त नजर आये। एसपी ने जिलेभर के थानेदारों से कहा कि कानून-व्यस्था को लेकर किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने जिले के टॉप 10 अपराधियों पर शिकंजा कसने के भी सख्त निर्दश थानेदारों को दिये। इस मौके पर उन्होंने लापरवाही थानेदारों को भी जमकर लताड़ भी लगाई और अपराधों को रोकने के लिये कई सख्त निर्देश जारी किये। 

पुलिस लाईन में मासिक अपराध गोष्ठी (क्राईम मिटिंग) और समीक्षा बैठक में एसपी ने कहा कि विवेचनों में हो रही लापरवाही हरगिज बरदास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने जिले भर के थानेदारों को टॉप 10, जिला बदर, गुंडा एक्ट में वांछित, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधियों पर शिकंजा कसने के सख्त निर्देश दिये। एसपी प्रदीप गुप्ता ने अपराधों की समीक्षा व उसके रोकने के दो दर्जन से ज्यादा निर्देश दिए । 

सभी थानों की समीक्षा लेते हुए जनपद के विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों का सैनिक सम्मेलन किया गया। जिसमें कर्मचारीगण द्वारा पूर्व में बतायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी। सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। 

अपराध गोष्ठी में एसपी द्वारा थानेदारों को जो दिशा-निर्देश दिये गये, उनमें से मुख्य निर्देश निम्न तरह से हैं।  

आपरेशन तमन्चा के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए ऐसे तमन्चों के स्रोतों आदि के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी कर प्रभावी कार्यवाही की जाय। इसके साथ ही अज्ञात अभियोगों को वर्क आउट करने, गौ तस्करी/गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, अवैध शराब बिक्री /निष्कर्षण, मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने, थाना क्षेत्र की बीट प्रणाली चुस्त दुरुस्त करने,  बीट आरक्षी अपने बीट क्षेत्र के गणमान्य लोगों से निरन्तर संपर्क मे रहने, असमाजिक तत्वों पर पैनी दृष्टि रख उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने, हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी,अपहरण के अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

इसके अलवा एसपी ने कहा कि टॉप 10 में चिन्हित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किया जाये तथा टाँप 10 अपराधियों की सूची को निरन्तर अद्यावधिक(अपडेट) करते हुए नये अपराधियों को सूची में सम्मिलित किया जाय। जेल से जमानत पर निकलने वाले अथवा जेल से छूटने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी निगरानी की जाय।

थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, आईजीआरएस के लम्बित संदर्भो  की समीक्षा, विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मामलों के निस्तारण, जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये। शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही, वांछित अभियुक्त/ वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये। 

एसपी द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में समीक्षा कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए कड़े निर्देश दिये गये। आपराधिक घटना की सूचना पर घटनास्थल पर तत्काल पहुँचने तथा आवश्यक कार्यवाही करनें के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया।

इस मौके पर अनावरण हेतु शेष अभियोगों, 6 माह से अधिक समय से लम्बित्त विवेचनाओं,बरामदगी हेतु शेष अपहृत/अपहृता की समीक्षा, गुमशुदा बच्चों की सूची जिनकी बरामदगी अभी भी शेष है की समीक्षा, धारा 14(1) गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की समीक्षा भी की गई।

एसपी द्वारा आगामी त्यौहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों की समीक्षा, जनपदीय/ गैर जनपदीय 10 वर्षीय अपराधियों के सत्यापन की समीक्षा, आपरेशन तफ्तीश के दौरान निस्तारित अभियोगों की समीक्षा, मिशन शक्ति के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यक्रमों की कार्ययोजना पर समीक्षा, आपरेशन शिकंजा के अन्तर्गत पैरवी हेतु चिन्हित अभियोगों का विवरण और  तमंचा गाँव के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु चिन्हित गांवों का विवरण एवं अब तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा भी की गई।  

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष,प्रतिसार निरीक्षक,वाचक पुलिस अधीक्षक,निरीक्षक प्रज्ञानशाखा, निरीक्षक रेडियो शाखा, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक,प्रधान लिपिक, प्रभारी आंकिक शाखा, प्रभारी डीसीआरबी शाखा, प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ, प्रभारी विशेष शिकायत प्रकोष्ठ, प्रभारी डायल-112,प्रभारी यातायात, व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार