महराजगंज: बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ जुटे सपाइयों ने प्रशासन को घेरा, राज्यपाल को ज्ञापन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर



महराजगंज: राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महंगाई, सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार, बढ़ती तस्करी के खिलाफ समाजवादी पार्टी द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के नेतृत्व में जबरदस्त प्रदर्शन किया गया।

सपाइयों ने जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम का एक ज्ञापन भी सौंपा। 

 

बड़ी संख्या में जुटे सपाई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एडीएम पंकज वर्मा को दिए ज्ञापन में सपाइयों ने कहा कि जनपद में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों में भयंकर भ्रष्टाचार और लूट मची हुई है।

विद्युत व्यवस्था पूरे जनपद में चरमरा गई है। कृषि यंत्रों के खरीददारी में सब्सिडी के नाम पर अधिकारियों और बाबुओं की मिलीभगत से भयंकर लूट मची हुई है। किसानों पर फर्जी मुकदमा लदवा कर उन्हे परेशान किया जा रहा है। 

पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल और जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव प्रदर्शन के दौरान

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि जनपद की मुख्य सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है। छुट्टा पशुओं का खेतों में आतंक है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी नेताओं के शह पर बीएलओ द्वारा नाम जोड़ने और काटने की राजनीति चल रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन द्वारा यदि उनकी शिकायतों का तत्काल हल नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी बड़ी आंदोलन को बाध्य होगी।

एडीएम को ज्ञापन देते सपा नेताओं ने कहा कि ज्ञापन महामहिम राज्यपाल तक पहुंचाया जाए। इन सभी समस्याओं का तत्काल निदान किया जाये।

इस मौके पर जनपद भर के सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रुप से लोकसभा चुनाव प्रभारी अमरेन्द्र निषाद, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, जिला उपाध्यक्ष महातम यादव, सपा बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्रवण पटेल, पूर्व जिला महासचिव दीनबंधु यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बब्बू शाही, विजय बहादुर चौधरी, डा. राजेश यादव, विजय यादव, जिला उपाध्यक्ष राजू दुबे, जिला महासचिव शमशुद्दीन अली, लल्ला यादव, अमरनाथ यादव, राम आशीष यादव, सतीश यादव, सिसवा विधानसभा अध्यक्ष कैलाश प्रजापति, सदर अध्यक्ष नौशाद आलम, पनियरा अध्यक्ष, अर्जुन यादव, विक्रम यादव, जिला सचिव राकेश सिंह रिंकू, प्रवीण सिंह, संजय यादव, बेचन निषाद, रामसूरज यादव, मक्खू प्रसाद, रामललित मौर्य, ईश्वर यादव, बैजू यादव, प्रणय गौतम कन्नौजिया, कुंदन सिंह, बबलू भारती, शैल जायसवाल, हीरालाल जख्मी मौजूद रहे।

 

 

 










संबंधित समाचार