महराजगंज: निषाद महापंचायत में पहुंचे सपा MLC डॉ. राजपाल कश्यप, योगी सरकार पर बोला ये बड़ा हमला
महराजगंज के फरेंदा में आयोजित निषाद महापंचायत में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य राज्यपाल कश्यप ने योगी सरकार पर कई बड़े हमले बोले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: फरेंदा में आयोजित निषाद महापंचायत में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य राज्यपाल कश्यप ने भाजपा पर कई तंज कसे और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर निषादों को ठगने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें |
UP Election: महराजगंज की फरेंदा और सदर विधानसभा सीट पर भी जल्द होगा सपा उम्मीदवारों का ऐलान
पूर्वांचल के निषाद वोटरों को साधने के लिये महराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा में आज निषादों की महापंचायत का आयोजन किया गया। निषाद महापंचायत में पहुंचे समाजवादी पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य राज्यपाल कश्यप ने फरेंदा में सपा नेता अमित चौबे के आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि योगी सरकार में निषादों को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि निषाद बीजेपी के मूल वोटर थे लेकिन अब बीजेपी से नाराज होकर निषाद समाजवादी पार्टी की तरफ रुख कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार निषाद अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित हो चुके हैं। 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। पिछड़े और दलित मिलकर बीजेपी की जमानत जब्त कराने का काम करेंगे। पिछड़े और दलित वर्गों को बीजेपी ने सिर्फ ठगने का काम किया है। डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि बीजेपी की गवर्नमेंट में महंगाई चरम सीमा पर है। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में पूरी तरीके से विफल रही है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जिला मुख्यालय पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का सरकार के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन
निषाद महापंचायत में मुख्य रुप से पूर्व विधायक विनोद तिवारी, वरिष्ठ सपा नेता अमित चौबे, जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन, अशोक यादव, परशुराम निषाद, गंगाराम यादव, संजय यादव, दुर्गेश तिवारी, पुष्कर पांडेय, प्रदीप गुप्ता, समेत सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।