महराजगंज: समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनी सम्स्याएं, निपटाये गये 22 मामले

डीएन संवाददाता

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में जिले में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर फरियादियों की बड़ी तादाद देखने को मिली। इस मौके पर कुल 239 मामले सामने आये। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर में जाने और क्या-क्या हुआ समाधान दिवस पर..

समाधान दिवस पर डीएम और एसपी
समाधान दिवस पर डीएम और एसपी


महराजगंज: फरेंदा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अमर नाथ उपाध्याय और पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भी रहे।

 

जनता की समस्या सुनते डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी

इस अवसर पर बड़ी तादाद में फरीयदी पहुंचे। समाधान दिवस पर कुल 239 मामले सामने आये जिनमें से 22 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जबकि कुछ मामलों को संबंधित विभाग व अधिकारियों के पास समाधान के लिये भेजा गया। कुछ मामलों पक्षकार उपस्थित नहीं हो सका।

समाधान दिवस पर उपस्थित फरीयादी

 

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागों को जल्द मामले सुलझाने के निर्देश जारी किये। 
 










संबंधित समाचार