महराजगंज: कोल्हुई में हुई हथियारबंद बदमाशों के लूट के प्रयास की घटना का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के कस्बा कोल्हुई अंतर्गत विगत 29 मई को एक बाइक शोरूम के मालिक से अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास किया गया था। पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

कोल्हुई में हुई हथियारबंद बदमाशों के लूट के प्रयास की घटना का पर्दाफाश
कोल्हुई में हुई हथियारबंद बदमाशों के लूट के प्रयास की घटना का पर्दाफाश


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई कस्बे में बीते सोमवार की शाम बाइक एजेंसी संचालक राजाराम से लूट की नाकाम कोशिश की गई थी। कोल्हुई पुलिस ने गुरुवार को इस मामले का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि चार दिन पहले शाम करीब 4 बजे राजाराम 650000 कैश लेकर कोल्हुई के एक बैंक में जमा करने जा रहे थे। इस मामले के पर्दाफाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई थी। पुलिस ने शक के दायरे में आने वाले कई लोगों को उठाया और पूछताछ कर रही थी।

पुलिस का दावा है कि इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया है, जिसको लूट के नाकाम कोशिश के मामले में इस्तेमाल किया गया है।

बीते सोमवार को लूट की नाकाम कोशिश के बाद बदमाश फरार हो गए थे। बाइक एजेंसी संचालक राजाराम की तहरीर पर थाना कोल्हुई पर मु.अ.सं- 110/23 धारा 356/511/504/506 भादवि पंजीकृत हुआ था । पुलिस के अनुसार  सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश मे आये अभियुक्तगण रोहित सिंह पुत्र शिवकुमार और मनोज उर्फ डिस्को पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम बडिहारी, थाना कोल्हुई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।










संबंधित समाचार