महराजगंज: छापेमारी के विरोध में एसपी से मिले होटल मालिक

डीएन संवाददाता

शहर के एक होटल में छापेमारी को लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मुलाकात की और अपनी बात कही।

एसपी से मुलाकात करके बाहर निकलते लोग
एसपी से मुलाकात करके बाहर निकलते लोग


महराजगंज: एक प्रतिनिधिमंडल ने आज एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान इन लोगों ने अपनी समस्या बताई। दरअसल 7 जुलाई को नगर के एक होटल में पुलिस ने छापेमारी की लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं आया और मालिक को कुछ निर्देश देकर निकल गए।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पुलिस की सख्त हिदायत, ऐसे लोगों को कमरा न दें होटल मालिक

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पुलिस की सख्त हिदायत, ऐसे लोगों को कमरा न दें होटल मालिक

सिर्फ एक होटल में पुलिस की छापेमारी के विरोध में होटल मालिक समेत दर्जन भर लोगों ने आज एसपी से मुलाकात की और कहा कि सिर्फ एक ही होटल में हुई छापेमारी यह दर्शाता है कि किसी राजनीतिक दबाव में आकर पुलिस ने हमारे होटल में आधी रात को छापेमारी की।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: होटल में चल रहा था सैक्स रैकेट, पुलिस छापेमारी में युवती समेत 3 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: महराजगंज में सुरक्षा की चौकस व्यवस्था के लिए व्यापारियों ने की बैठक

होटल मालिकों ने एसपी से इस मसले पर जांच कराने की मांग की है और कहा कि इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।










संबंधित समाचार