महराजगंजः पुरंदरपुर पुलिस ने डॉक्टर को घर से दबोचा, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट हास्पिटल में इलाज के दौरान नवजात की मृत्यु के मामले में वांछित चल रहे चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार किया गया डॉक्टर
गिरफ्तार किया गया डॉक्टर


पुरंदरपुर (महराजगंज): जनपद महराजगंज (Maharajganj) के थाना क्षेत्र रानीपुर चौराहे (Ranipur) पर अल्फा हास्पिटल (Elpha Hospital) में 9 अगस्त को एक नवजात (New Born Child) की मृत्यु (Death) वाले मामले में वांछित चल रहे चिकित्सक (Wanted Accused) को पुलिस (Police) ने उसके घर से दबोच लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पुरंदरपुर (Purandarpur) सोनबरसा निवासी चंद्रेश गुप्ता की पत्नी प्रसव पीड़ा (Labor pain) से ग्रसित होकर सरकारी हास्पिटल (Govt Hospital) पहुंची।

नवजात की हालत बिगड़ी

यहां पर इलाज की सुविधा न मिलने पर उनके परिजन उन्हें स्थानीय प्राइवेट अल्फा हास्पिटल ले गए।अस्पताल में एक नवजात का जन्म हुआ। उसके बाद नवजात की हालत बिगड़ने लगी और धीरे-धीरे उसकी हास्पिटल परिसर में ही मौत हो गई थी।

इस मामले में पीड़ित चंद्रेश ने पुरंदरपुर थाने पर लिखित शिकायत दर्ज (Written Complaint) कराई थी।

चिकित्सक पर मुकदमा संख्या 213/24 धारा 319 (2), 318 (4), 105 बीएनएस का केस पंजीकृत किया गया था। तबसे चिकित्सक की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। रविवार को उसके रानीपुर खालिकगढ़ स्थित घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई है।

अभियुक्त पर पहले भी दर्ज है केस

अभियुक्त चिकित्सक डा जयंत कुमार यादव (24 वर्ष) पुत्र गीता प्रकाश यादव निवासी रानीपुर खालिकगढ़ पर इससे पूर्व भी कोल्हुई थाने पर केस दर्ज है। कोल्हुई थाने पर इसके खिलाफ मुकदमा संख्या 216/23 धारा 419, 420 का अभियोग पंजीकृत है। 










संबंधित समाचार