महराजगंज: पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी, लाठीचार्ज और गिरफ्तारियां, मॉक ड्रिल कर पुलिस ने ऐसे किया दंगाइयों को काबू , देखिये VIDEO

डीएन ब्यूरो

महराजगजं जनपद में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे दंगाइयों को निचलौल और नौतनवां पुलिस ने मॉक ड्रिल के जरिये ऐसा सबक सिखाया कि देखने वाले भी हैरत में पड़ गये। सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिये पूरा मामला



महराजगंज: जनपद के निचलौल मेन तिराहा और नौतनवां के जनता चौक पर लोग उस समय हैरत में पड़ गये, जब वहां एकाएक भीड़ इकट्ठी हुई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगी। पुलिस ने भी तत्काल मोर्चा संभाला और दंगाई प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। पुलिस ने बिना कोई वक्त गंवाए सभी को गिरफ्तार कर लिया औप माहौल फिर शांति पूर्ण हो गया।  

दरअसल, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशों पर पुलिस यहां दंगा नियंत्रण का अभ्यास कर रही थी और यह सब कुछ पुलिस ने मॉक ड्रिल के तहत किया था।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: चौकी इंचार्ज पर हमले में अवैध हथियारों के साथ तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई मामलों में थे वांछित

मार्च पास्ट करती पुलिस

पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर बुधवार को आगामी त्योहार होली और शब-ए-बारात के मद्देनजर दंगों जैसी असामान्य स्थितियों से निपटने के लिए थाना निचलौल पुलिस द्वारा निचलौल मेन तिराहा, थाना नौतनवां पुलिस द्वारा जनता चौक में दंगा नियंत्रण योजना का रिहर्सल किया गया।

त्योहारों के मद्दनेजर पुलिस का दंगा नियंत्रण अभ्यास 

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक फरेंदा, प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर, प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर, थानाध्यक्ष बृजमनगंज द्वारा पुलिस बल के साथ  दंगा नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित होकर संवेदनशील स्थानों पर मार्च पास्ट भी किया गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन करने पर उनसे निपटने तथा हल्का बल प्रयोग कर तितर-बितर करने तथा गिरफ्तार करने का मॉक ड्रिल किया गया।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई










संबंधित समाचार