जमीनी विवाद में बुजुर्ग की मौत के बाद जागी महराजगंज पुलिस, प्रधान समेत 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान को उठाया
जनपद में जमीनी विवाद को लेकर 72 वर्षीय बुजुर्ग के मौत मामले में पुलिस ने 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: घुघुली थाने के पड़री खुर्द गांव में डीह की जमीन को बाउंड्री कराने गए ग्राम प्रधान पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के सामने धक्का मुक्की हुई इस दौरान हरिवंश पांडेय उम्र लगभग 72 वर्ष की मौत हो गई।
विवाद बढ़ता देख कई थानों की फोर्स, राजस्व विभाग की टीम,एसडीएम, सीओ, तहसीलदार समेत मौके पर पहुंच मोर्चा संभाल लिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पंचायत में हुई मारपीट ने ले ली युवक की जान, कई घायल, नपेंगे प्रधान
इधर परिजनों के तहरीर पर घुघुली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 0275 के तहत धारा 147,452,323 और 304 के तहत ग्राम प्रधान धनंजय पुत्र रामाश्रय, रामाश्रय पुत्र छोटकन, कलावती पत्नी रामाश्रय,सिंटू पुत्र सूरन, सुरन पुत्र किशोर,राजेंद्र पुत्र शिवमंगल,रामाश्रय साहनी पुत्र फेकू, धनई पुत्र नेउर, दयानंद पुत्र बनवारी,घनश्याम पुत्र उत्तरी चन्द, पवन पुत्र रोकड, रामनाथ पुत्र प्रेमलाल,शैलेश पुत्र बम्मा समेत कई अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान को उठा लिया है।
आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, मारपीट के बाद एक की मौत