महराजगंज: कुएं में महिला की लाश, घर में ही मिला कातिल, सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने यूं किया राजफाश
महराजगंज पुलिस और स्थानीय लोग जिसे घटना को महज हादसे से हुई एक मौत मान रहे थे, वह दरअसल हत्या की एक सनसनीखेज साजिश का हिस्सा निकला। पुलिस ने घर से ही कातिल को ढूंढ निकाला। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के मिश्रोलिया गांव में बीते मंगलवार को कुएं से बरामद महिला की लाश के बाद ये कयास लगाये जा रहे थे कि महिला की मौत महज एक हादसे के कारण हुई। लेकिन पुलिस द्वारा जब मामले की गहन पड़ताल की गई तो यह एक सनसनीखेज हत्याकांड निकला। चौकाने वाली बात यह कि हत्या की इस वारदात को मृतक महिला के परिजन ने ही अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला की जेठानी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक चंद्रावती पत्नी इंद्रपत की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बृजमनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई। मृतक महिला के बेटे जितेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने जांच और पूछताछ के बाद इंद्रपत की की जेठानी आरती देवी (40) पत्नी रामधन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने आपसी विवाद में रंजिश के चलते देवरानी को मौत के घाट उतरा था। पुलिस ने हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि लगभग दो वर्ष पहले उसके जेठ इंद्रपत के परिवार से मारपीट हुई थी, जिसमे उसके पति घायल हो गए थे। तभी से दोनों के बीच कुछ न कुछ विवाद आए दिन होते रहते थे। विवाद को लेकर काफी दिनों से वह चंद्रावती की हत्या की फिराक में थी और बीते सोमवार की रात चंद्रावती पत्नी इंद्रपत को उसने कुएं में धकेल दिया और उसकी हत्या कर दी।