महराजगंज: पंचायत चुनाव में अवैध शराब माफियाओं की कमर तोड़ने में जुटी पुलिस, छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद

डीएन ब्यूरो

पंचायती चुनाव के दौरान अवैध शराब कारोबारियों पर प्रशासन द्वारा जमकर प्रहार किया गया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान भरी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



नौतनवा (महराजगंज): पंचायती चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, अवैध शराब की बिक्री भी जोर पकड़ रही है। लेकिन इसके साथ ही अवैध शराब कारोबारियों और माफियाओं के खिलाफ पुलिस की छापेमारी भी जोरों पर है। अवैध शराब के कारोबारियों की कमर तोड़ने में जुटी पुलिस, एसएसबी और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद की। 

पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब की खेप की खपत बढ़ गई है। ऐसे में  अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। इस पर नकेल कसने के लिये नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर नौतनवा क्षेत्र के दोमुहान घाट ,और बैरिहवा में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की।

छापेमारी में 239 सीसी देशी शराब, 40 बोतल नेपाली बियर, 26 लीटर कच्ची शराब  बरामद किया गया। इसके साथ ही लगभग चार कुंतल लहन नष्ट किए है। लेकिन इस दौरान शराब कारोबारी छापेमारी टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे। एसडीएम ने नौतनवा थाना को शराब कारोबारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हैं।










संबंधित समाचार