महराजगंज: सरगना समेत वाहन चोर गिरोह के 4 शातिर गिरफ्तार, 3 माह में की 60 बाइक चोरी

डीएन संवाददाता

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चोरी के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कुख्यात वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ कई मामले दर्ज है।



महराजगंज: पुलिस ने आज वाहन चोरी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करने में सफलता पायी है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चीरी के कुख्यात सरगना समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 11 महंगी मोटरसाइकिलें और बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया गया। गिरफ्तार गिरोह के आरोपी पिछले 3 महीनों में 60 से अधिक बाइक चोरी का वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। 

पुलिस अधिक्षक आरपी सिंह ने बताया कि वाहन चोरी रोकने और चीरों के सरगना को पकड़ने के लिये पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया गया। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि जमुई कला में वाहन चोर गिरोह के सदस्य और उनका सरगना मौजूद है। इस सूचना पर एएसपी, सीओ निचलौल, एसओ ठुठीबारी ने पूरी फ़ोर्स के साथ गांव में दबिश डाली और वाहन चोरों को गिरफ्तार किया।

मीडिया को जानकारी देते पुलिस अधिक्षक आरपी सिंह

पूछताछ में पुलिस को पता चला के ये अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है और ये जिला मुख्यालय, कलेक्ट्रेट, निचलौल तहसील, सदर तहसील आदि क्षेत्रों से 3 महिनों के अन्दर 50 से 60  मोटरसाइकिलों को चोरी कर चुके हैं। ये आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलों को ठुठीबारी और बरगदवा के रास्ते नेपाल के नवलपरासी में बेच देते थे। 

गिरफ्तार अभियुक्तों में बलिराम गुप्ता पुत्र गोविन्द कोतवाली सदर, विशाल गुप्ता पुत्र रमायननवल पारसी (नेपाल), छोटे लाल पुत्र निर्मल हरिजन मंगलापुर (नेपाल) और बबलू अग्रहरि पुत्र भगवान दास, लोहिया नगर वार्ड 11 थाना निचलौल महराजगंज शामिल है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ महराजगंज जिले के अलग-अलग थानों समेत नेपाल के थानों में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है और इनका अपराधिक इतिहास भी काफी पुराना है ।










संबंधित समाचार