बलरामपुर: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटने से तीन की मौत, डेढ़ दर्जन घायल
देवी पाटन से दर्शन करने गए श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित हो कर पलट गयी। इस घटना में दुधमुंही बच्ची समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये। पूरी खबर..
बलरामपुर: बौद्ध परिपथ तुलसीपुर रोड़ पर देवी पाटन से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप बेलहा मोड़ पर अनियंत्रित हो कर पलट गई। इस घटना में दुधमुंही बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हुई है जबकि डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये। घायलों में से छह को गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना में मौके पर ही लालाराम पुत्र श्रीराम (25) की मौत हो गई है। इस हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गयी।
बता दें कि कोतवाली उतरौला के पुरैना वाजिद व ईटईमैदा गांव के 23 लोग बुधवार देर शाम पिकअप पर सवार होकर तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में दर्शन करने तथा मेला देखने गए हुए थे। इस दौरान गांव का ही राजू पुत्र गोपाल पिकअप चला रहा था। मेला देखने के बाद लोग करीब ढाई बजे रात को पिकअप से घर के लिए रवाना हुए। बेलहा मोड़ के निकट तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: तेज रफ्तार ओवरलोडिंग पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त
गाड़ी के पलटने पर श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुनकर आसपास के दुकानदारों ने उन्हें बाहर निकाला। लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचाया गया। इलाज के दौरान 55 वर्षीय कलावती पत्नी श्रीराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि कृष्ण प्रसाद के पांच माह के पुत्र अभय की हालत गंभीर देखकर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद सदर विधायक पल्टूराम ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना। सीएमओ डा. घनश्याम सिंह ने बताया कि अधिकतर घायलों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश