महराजगंज: श्री श्याम महोत्सव पर श्याम भक्ति में डूबा नगर, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

डीएन संवाददाता

श्री श्याम मंदिर के 42वें वर्ष के मौके पर नगर में श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन करशानदार शोभा यात्रा निकाली गयी। श्री श्याम रथ यात्रा भारी संख्या में श्री श्याम प्रभु भक्तों ने भाग लिया। पूरी खबर..

श्री श्याम प्रभु को श्रद्धालुओं ने परोसे छप्पन भोग
श्री श्याम प्रभु को श्रद्धालुओं ने परोसे छप्पन भोग


महराजगंज: सिसवा उपनगर में श्री श्याम मंदिर के 42वें वर्ष के मौके पर श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन कर शानदार शोभा यात्रा निकाली गयी। आयोजन के दूसरे दिन श्री श्याम प्रभु को श्रद्धालुओं ने छप्पन भोग लगाये। इस दो दिवसीय आयोजन के दौरान श्री श्याम भक्तों के भजन और शानदार प्रस्तुतियों ने नगर वासियों को मंत्रमुग्ध कर डाला।

 

श्री श्याम महोत्सव में मौजूद श्रद्धालू

 

मारवाड़ी युवा मंच और श्री श्याम महिला मण्डल के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव के मौके पर श्री श्याम रथ यात्रा के साथ महोत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्री श्याम प्रभु भक्तों ने भाग लिया। भक्तों ने श्री श्याम के रथ को खींचते हुए पूरे उपनगर की परिक्रमा की। इस दौरान श्री श्याम प्रभु के जयकारों "जय श्रीश्याम",  "खाटू वाले नरेश की जय, श्याम बाबा की जय हो" से पूरा नगर गुंजायमान रहा।

श्री श्याम महिला मंडल की महिलाएं श्याम रथ के आगे निशान ध्वज लेकर श्री श्याम मंदिर से फलमंडी, स्टेट चौक, रामजानकी मंदिर, गोपाल नगर, पुरानी पुलिस चौकी, रेलवे स्टेशन होते हुए श्याम मंदिर तक पहुंची। श्री श्याम मन्दिर में श्याम समर्पित अखंड दीप प्रज्वलित कर श्याम भजन का आरंभ किया गया। भजन गायक शिब्बू केडिया के भजन "साँवरे के महफिल को सँवारा सजता है किस्मत वालों के श्री श्याम प्रभु आता है" ने पूरे माहौल को श्याममय बना दिया।

 

कलाकारों ने कराया भजनों का रसपान

इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय भजन गायक अमित अंजन ने "दाता नही श्री राम के जैसा, सेवक नही हनुमान के जैसा" भजन का खूब रसपान कराया। वहीं भजन लेखक एवं गायक वाहिद अली उर्फ कुंदन अकेला आदि ने अपने भजनों के साथ नगर का वातावरण भक्तिमय बनाए रखा।

बुधवार को दोपहर श्री श्याम प्रभु को छप्पन भोग लगाये गये। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तजनों का सैलाब देखा गया। इस दौरान नन्दकिशोर केडिया, प्रहलाद अग्रवाल, संत कुमार जालान, हरिराम भालोटिया,श्यामू अग्रवाल, धीरज सिंघानिया, गौरव शर्मा,बालकृष्ण, अमरचंद भालोटिया, विनय शर्मा, विशाल व श्याम महिला मंडल की प्रेमलता सिंघानिया, मीना बंका, उमा जालान, सुष्मा केडिया, बबीता रौनियार सहित अन्य तमाम श्री श्याम भक्त मौजूद रहे। श्री श्याम महोत्सव का समापन महाप्रसाद के साथ हुआ।
 










संबंधित समाचार