महराजगंज: मण्डी मालिक की मनमानी से व्यापारीयों में रोष, उग्र प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

नगर के टेढ़वा कुटी स्थित सब्जी मण्डी में सब्जी व्यापारियों ने सब्जी मंडी मालिक की मनमानी वसूली के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पूरी खबर..

चक्का जाम करके विरोध जताते सब्जी व्यापारी
चक्का जाम करके विरोध जताते सब्जी व्यापारी


महराजगंज: नगर के टेढ़वा कुटी स्थित सब्जी मण्डी में सब्जी व्यापारियों ने आज खूब बवाल मचाया। सब्जी मंडी मालिक सुरेश मोदनवाल की मनमानी वसूली का व्यापारियों ने जमकर विरोध किया और इसके खिलाफ चक्का जाम करते हुए आक्रोश जताया। व्यापारियों का कहना है कि मण्डी मालिक आये दिन भाड़े की बढ़ोतरी करते रहते है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सीओ से अभद्रता करने वाले तीन सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित

पहले यह भाड़ा 400 लगता था, लेकिन अब मंडी मालिकों ने मनमानी करके 1000 हजार कर दिए है। जब कोई नया व्यापारी ज्यादा पैसा दे रहा है तो पुराने व्यापारी को निकाल दे रहे हैं। यही नहीं जो लोग सब्जी खरीदने जा रहे है, उनसे भी अवैध तरीके से 5 से 10 रूपये की अवैध वसूली करवाते है। इसी के विरोध में आज व्यापारियों द्वारा मंडी के सामने चक्का जाम कर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर किसी तरह रोड़ को खाली कराया गया ।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कांग्रेसियों के तीखे तेवर, बजट की प्रति जलाकर कहा- भाजपा सांसद और विधायक बेचें पकौड़े










संबंधित समाचार