महराजगंजः दो पक्षों में मारपीट और एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित परिजनों और ग्रामिणों ने किया चक्का जाम

डीएन ब्यूरो

कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा चनकौली में बीती रात शराब के नशे में हुए विवाद में एक वर्ग द्वारा 40 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या मामले में जाम पर बैठे परिवार और ग्रामीणों को अपर एडिशनल एसपी ने हटवा दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा चनकौली में बीती रात शराब के नशे में हुए विवाद में एक वर्ग द्वारा 40 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या मामले में हेवती तिराहे पर मंगलवार की दोपहर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर रास्ता जाम कर दिया था, जिसे मौके पर पहुंचे अपर एडिशनल एसपी निवेश कटियार ने साफ करवा दिया है।

ग्रामीणों का कहना था कि जबतक सभी आरोपी की गिरफ्तारीं नहीं होगी, या उच्च अधिकारियों नही आते हम लोग रास्ता जाम नहीं हटाएंगे। अपर एडिशनल एसपी निवेश कटियार ने परिजनों और ग्रामिणों को आश्वासन दिया और कहा की 15 दिन के अंदर कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीण ने करीब दो घंटे बाद जाम हटा दिया। 

ग्रामीणों ने किया जाम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गांव का पूरन चौहान और उसका पड़ोसी कादिर उर्फ मुन्ना अंसारी सोमवार की रात ग्रामसभा हेवती से शराब के नशे में आपस में झगड़ा करते हुए गांव में आए। गांव में पहुंचते ही दोनों का झगड़ा मारपीट में बदल गया। इस बीच कादिर के पक्ष से कुछ और लोग भी मिलकर पूरन को पीटने लगे। मारपीट होते देख पूरन के पिता राजेश चौहान बीच-बचाव करने पहुंचा कि हमलावर राजेश को पटरी से पीटकर फरार हो गए। घटना की सूचने मिलने पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने घायल राजेश को जिला अस्पताल भेजवाया, लेकिन राजेश ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। 










संबंधित समाचार