VIDEO: महराजगंज के सिंचाई विभाग के डाक बंगला परिसर में लगी आग, मचा हड़कंप, धूं-धूं जली चीजें

डीएन संवाददाता

महराजगंज के सिंचाई विभाग के डाक बंगले में गुरूवार को अचानक आग लग गई और देखते ही देखते बिल्डिंग औऱ आसपास के क्षेत्रों में भारी अफरा-तफरी मच गयी। पढिये, पूरी न्यूज..

आग से चारों तरफ धुंआ ही धुंआ
आग से चारों तरफ धुंआ ही धुंआ


महराजगंज: जिले में स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले में गुरूवार को उस समय बड़ी अफरा-तफरी देखने को मिली जब वहां के परिसर में अचानक आग लग गयी। तेजी के साथ फैलती आग को देखकर वहां का माहौल भयभीत करने वाला हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग को काबू किया।  घटनास्थल के पास ही दो-दो बैंक होने के कारण अधिकारी समेत सभी लोग सकते में आ गये।

जानाकरी के मुताबिक डाक बंगले और उसके परिसर में आग की घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। आग वहां स्थित बैंक की तरफ बढती देख सभी लोग हैरान-परेशान हो गये। देखते ही देखते आग फैलती गयी और साथ ही पूरा मंजर धुएं में तब्दील हो गया। आग के कारण लकड़ी के कुछ सामान जलने की खबरें है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: आग लगने से परिवार के आगे जीविका का संकट, रोजी रोटी भी मुश्किल में

वहां मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग को काबू किया। जिसके बाद अधिकारियों और लोगों ने राहत की सांसे ली।

आग के कारण किसी बड़े नुकासान की फिलहाल कोई खबर नहीं। साथ ही किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं है। समाचार लिखे जाने के वक्त तक फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद थे। आग से होने वाले नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है। 
 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पराली की चिंगारी ने मचाया कोहराम, आग की लपटों से दो घर जलकर खाक










संबंधित समाचार