महराजगंज: कब थमेंगे सड़क हादसे? सवारियों से भरी मैजिक गाड़ी और ट्रक में भीषण टक्कर, पुत्र की मौत, पिता घायल
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में पकड़ी चौराहे पर बुधवार सुबह सवारियों से भरी एक मैजिक गाड़ी और ट्रक की भीषण टक्कर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद में सड़क हादसों का सिलसिला थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। सदर कोतवाली के महराजगंज फरेंदा राष्ट्रीय राजमार्ग के पकड़ी चौराहे पर बुधवार सुबह ट्रक व सवारी से लदी मैजिक गाड़ी में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में पिता की मौत गई जबकि उसका बेटा समेत दर्जनभर लोग घायल हो गये।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: यमराज बनकर दौड़ रहे वाहन ने ली अधेड़ की जान, मौके पर मची चीख-पुकार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ट्रक महराजगंज से फरेंदा की ओर जा रहा था, जबकि मैजिक गाड़ी फरेंदा से महराजगंज के लिए आ रही थी। दोनों में पकड़ी चैराहे के पास ज़बरदस्त टक्कर हो गई। मैजिक में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हो गए।
इस ज़बरदस्त टक्कर से मैजिक में फंसे दो लोगों को मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व पुलिस की मदद से निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बोलेरो और ट्रक की भीषण भिड़ंत, दो लोगों की मौत, एक दर्जन घायल
हादसे में मृतक की पहचान देवेश चौधरी पुत्र राजेन्द्र चौधरी निवासी करौता थाना चौक बताया जा रहा है।
पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।