महराजगंज: बारातियों से भरी बोलेरो और पिकअप की भिड़ंत, 14 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

महराजंगज में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। घर लौट रहे बारातियों से भरी एक बेलोरो और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में 14 लोग घायल हो गये, जिनमें से 10 की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बोलेरो से घर लौट रहे थे बाराती (फाइल फोटो)
बोलेरो से घर लौट रहे थे बाराती (फाइल फोटो)


 फरेंदा (महराजगंज): जनपद में सड़क हादसों की रफ्तार बढ़ती जा रही है। फरेंदा थाना क्षेत्र के परसामहंथ गांव के पास बारातियों से भरी एक बोलेरो और पिकअप गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 14 लोग घायल हो गये। घायलों को तत्काल इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में 10 लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक परसाबेनी से एक बारात सिद्धार्थनगर गई थी। बेलोरो से बराती घर वापस लौट रहे थे। नौतनवा से आर्केस्ट्रा ग्रुप के लोग कार्यक्रम संपन्न कर गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। एनएच 24 पर स्थित परसामहंथ गांव के पास गुरुवार की रात पिकअप व बोलोरो की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घायलों के नाम

सड़क हादसे में घायलों में में शामिल लोगों में खलीलाबाद निवासी प्रियंका, गोरखपुर निवासी मुस्कान, सहजनवां निवासी अमरनाथ यादव, आकाश व फरेंदा थाना क्षेत्र के बाजारडीह निवासी अखिलेश सिंह,शिवम सिंह, फरेंदा बुजुर्ग मोनोरिका, पिपराबारी निवासी अरविंद गुप्ता, बरातगाढ़ा निवासी रामकिशुन शामिल हैं।

दस लोगों की स्थिति गंभीर

सड़क हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने हालत की गंभीरता को देखते हुए 10 लोगों को रैफर कर दिया, इन 10 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।










संबंधित समाचार