Chhath Puja: नहाय-खाय के साथ कल से शुरू होगा महापर्व छठ, जानिए इस साल क्या-क्या होंगे बदलाव

डीएन ब्यूरो

बिहार में चार दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ कल से नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा। श्रद्धालुओं ने आज से ही पर्व के लिए तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन कोरोना काल के कारण इस बार नियमों में बदलाव किए गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या हैं वो बदलाव

छठ पूजा करती महिलाएं (फाइल फोटो)
छठ पूजा करती महिलाएं (फाइल फोटो)


पटनाः कोरोना महामारी के बीच इस बार बार लोक आस्था का महापर्व छठ 18 से 21 नवम्बर, 2020 के बीच मनाया जाएगा। सूर्योपासना के इस पवित्र चार दिवसीय महापर्व के पहले दिन छठव्रती श्रद्धालु नर-नारी अंतःकरण की शुद्धि के लिए कल नहाय-खाय के साथ नदियों-तालाबों के निर्मल और स्वच्छ जल में स्नान करने के बाद शुद्ध घी में बना अरवा भोजन ग्रहण कर इस व्रत को शुरू करेंगे। श्रद्धालुओं ने आज से ही पर्व के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

पर इस साल कोरोना काल के कारण छठ के अवसर पर पहले की तरह धूम नहीं रहेगी। सरकार ने छठ पूजा मनाने को लेकर नए नियम लागू किए हैं। राज्य सरकार ने कन्टेनमेंट जोन के बाहर छठ पूजा के आयोजन के लिए जो दिशानिर्देश जारी किया है, वो ये हैंः

- 60 साल से अधिक व 10 साल से कम उम्र के लोगों को नदी घाटों पर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही अर्घ्‍य के दौरान नदी में डुबकी लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

- ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों में अवस्थित तालाबों जहां अर्ध्य की अनुमति दी जाएगी, वहां अर्ध्य के पहले और बाद में सैनिटाईजेशन का कार्य नगर निकाय और ग्राम पंचायत द्वारा कराया जाना चाहिए।

- सभी व्‍यक्ति शारीरिक दूरी का पालन करें। छठ घाटों पर भीड़ नहीं लगाएं।

- छठ घाटों पर लोग मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।










संबंधित समाचार