Maha kumbh: यूपी के कई जिलों में रूट डायवर्जन, सोनभद्र समेत इन मार्गों पर भारी वाहनों पर रोक
महाकुंभ 2025 की तैयारी जोरशोर से चल रही है। महाकुंभ मेले को शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![यूपी के कई जिलों में रूट डायवर्जन](https://static.dynamitenews.com/images/2025/01/10/maha-kumbh-2025-route-diversion-in-many-districts-of-up-ban-on-heavy-vehicles-on-these-routes-including-sonbhadra/678117283ff0a.jpg)
सोनभद्र: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसके लिए कई व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया है। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। सोनभद्र जनपद में शुक्रवार से हिंदुआरी-मिर्जापुर मार्ग पर भारी वाहनों के आगमन पर रोक लगा दी गई है।
भारी वाहनों का आवागमन बंद
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तीन दिन बाद शुरू हो रहे महाकुंभ मेले को लेकर सोनभद्र जिले में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। दस जनवरी से सोनभद्र से मिर्जापुर और प्रयागराज जाने वाले सभी भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। ये वाहन अब हिंदुआरी से अहरौरा, नरायनपुर होते हुए गंतव्य तक जाएंगे। यह डायवर्जन 16 जनवरी तक लागू रहेगा। इसी तरह अन्य प्रमुख शाही स्नान तिथियों पर भी रूट डायवर्ट रहेगा।
13 जनवरी से शुरू महाकुंभ
13 जनवरी को महाकुंभ का पहला स्नान पौष पूर्णिमा पर है। इसके लिए श्रद्धालुओं के प्रयागराज जाने का सिलसिला जोर पकड़ने लगा है। झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मप्र से प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग से सोनभद्र होकर ही जाना होगा। सामान्य दिनों में प्रयागराज जाने के लिए वाहनों को हिंदुआरी से ही मुड़ना होता है।
यह भी पढ़ें |
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ स्नान की तारीखें आई सामने, जानें कब लगा सकेंगे डुबकी
ये वाहन राजगढ़, मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज की ओर जाते हैं। महाकुंभ में इस रूट पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। सभी तरह के भारी वाहन 10 जनवरी से हिंदुआरी से सीधे सुकृत, अहरौरा, नरायनपुर होते हुए आगे रवाना होंगे। यह डायवर्जन 16 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
इसी तरह 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और तीन फरवरी को वसंत पंचमी पर स्नान के लिए भी 26 जनवरी से पांच फरवरी तक यह रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा। माघी पूर्णिमा पर 12 फरवरी के स्नान के लिए 9 से 15 फरवरी और महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के लिए 23 से 28 फरवरी तक रूट डायवर्ट किया जाएगा।
अलर्ट मोड पर है प्रशासन
एडिशनल SP कालू सिंह ने कहा कि कुंभ मेले को लेकर सभी जगहों पर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा की दृष्टि से भी प्रशासन अपनी पैनी नज़र बनायीं हुई है और यातायात कुम्भ तक सुलभ हो इसकी रुपरेखा तैयार कर ली गईं है।
कुम्भ में जितने भी शाही स्नान होने है पहला शाही स्नान मकर संक्रांति को होना है, उसके तीन दिन पहले और तीन दिन बाद यानी 10 तारीख से 16 तारीख तक कोई भी बाहरी वाहन वाया हिन्दुआरी मिर्ज़ापुर की तरफ नहीं जायेगा।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में अलग अंदाज में मनाया नए साल का जश्न, देखिए कैसे जुटी भीड़
उन्होंने बताया कि जितनी भी भारी वाहन है वो वाया हिन्दुआरी नारायणपुर अहरोहरा होकर अपने गंतब्य को जायेंगे। इसी प्रकार का प्लान आगे के जो शाही स्नान होंगे उसके लिए भी यही का प्लान होगा।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: