MP Assembly Election: विधानसभा चुनाव में भाजपा को घेरने को लिये कांग्रेस ने बनाई ये खास योजना, जानिये क्या होंगे मुद्दे

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए छह महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस ने सोमवार को यहां एक रणनीति बैठक की, जिसमें उसने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार को घेरने और भ्रष्टाचार को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाने की योजना बनाई।

चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की बैठक
चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की बैठक


भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए छह महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस ने सोमवार को यहां एक रणनीति बैठक की, जिसमें उसने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार को घेरने और भ्रष्टाचार को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाने की योजना बनाई।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमल नाथ और मध्य प्रदेश के एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल ने राज्य की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जो दो घंटे तक चली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने मुख्य रूप से शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से मुकाबला करने के लिए भ्रष्टाचार को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाने पर ध्यान केंद्रित किया।

बैठक में राज्य के वरिष्ठ पार्टी नेता शामिल हुए।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भ्रष्टाचार, महंगाई और राज्य पर बढ़ते कर्ज समेत अन्य मुद्दे जोर-शोर से उठाएगी।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘भ्रष्टाचार हमारा प्रमुख चुनावी मुद्दा होने जा रहा है।’’










संबंधित समाचार