Assembly Election: विधानसभा चुनाव से पहले RSS के पूर्व प्रचारकों ने मध्य प्रदेश में बनाई नई राजनीतिक पार्टी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कुछ पूर्व प्रचारकों ने एक राजनीतिक दल बनाया है और इसका नाम ‘जनहित पार्टी’ रखा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में ‘जनहित पार्टी’ का गठन
मध्य प्रदेश में ‘जनहित पार्टी’ का गठन


भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कुछ पूर्व प्रचारकों ने एक राजनीतिक दल बनाया है और इसका नाम ‘जनहित पार्टी’ रखा है।

संघ के पूर्व प्रचारक अभय जैन (60) ने यहां इस उद्देश्य से की गई बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

जैन ने कहा कि हम आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी भी खड़ा करेंगे।

जैन ने कहा, ‘‘हमने (संघ के कुछ पूर्व प्रचारकों ने) जनहित पार्टी का गठन किया है क्योंकि अभी सारे राजनीतक दलों की राजनीतिक संस्कृति लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है और लोकतंत्र की कसौटी पर विफल रहे हैं।’’










संबंधित समाचार