Lucknow: तालिबानी बयान पर FIR दर्ज होने के बाद पलटे मुनव्वर राना, अब कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

तालिबान को लेकर दिये गये बयान पर लखनऊ में एफआईआर दर्ज होने के बाद मुनव्वर राना ने यू टर्न ले लिया है। जानिये अब तालिबान को लेकर क्या बोले मुन्नवर राना

मुन्नवर राना (फाइल फोटो)
मुन्नवर राना (फाइल फोटो)


लखनऊ: तालिबान को लेकर दिये गये बयान पर राजधानी लखनऊ में एफआईआर दर्ज होने के बाद मुनव्वर राना पलट गये हैं। राना ने अब यू टर्न लेते हुए तालिबान को एक जंगली कौम करार दिया। 

मुन्नवर राना में पिछले दिनों तालिबान मामने पर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद वे सुर्खियों में थे। अब एक न्यूज चैनल से बातचीत में राना ने कहा कि तालिबान पर उनके बयान को जरा भी गंभीरता से न लें। तालिबान तो एक जंगली कौम है और हिंदुस्तान एक मुल्क।

तालिबानियों के पक्ष में बयान देने के मामले में लखनऊ में एफआइआर दर्ज होने के बाद शायर मुनव्वर राना के सुर बदल गए हैं। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से अपने बयानों को लेकर विवाद में घिरे शायर मुनव्वर राना ने कहा कि उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लिया जाए। उन्होंने शायराना अंदाज में बयान दिए थे। मुनव्वर राना ने कहा कि तालिबान एक जंगली कौम है और हिंदुस्तान एक मुल्क।










संबंधित समाचार